उदित वाणी, जमशेदपुरः टाटा स्टील की पूर्व सस्टेनेबिली प्रमुख प्रिया रंजन और टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शहनवाज आलम द्वारा नेगोसिएशन पर लिखित पुस्तक का लोकार्पण सोमवार को नई दिल्ली में टाटा स्टील के पूर्व वीपी एचआरएम और वर्तमान में एयर इंडिया के चीफ एचआरओ सुरेश दत्त त्रिपाठी ने किया.
उन्होंने पुस्तक को प्रबंधन और यूनियन दोनों के लिए उपयोगी बताया और कहा कि टाटा स्टील में नेगोसिएशन और कन्सलटेशन की जो प्रक्रिया है, वह आज भी जारी है. इस पुस्तक के सह लेखक शहनवाज आलम ने बताया कि टाटा स्टील के साथ जारी 25 साल की जर्नी के अनुभव को इसमें शामिल किया गया है.
टाटा स्टील में प्रबंधन और यूनियन के प्रभावी संबंधों को विभिन्न समझौतों के जरिए सामने लाया गया है. मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसीडेन्ट शैलेश कुमार सिंह और उपाध्यक्ष शहनवाज आलम मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।