अस्पताल व वैक्सीन सेंटर में उमड़ी भीड़
उदित वाणी, जमशेदपुरः सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को बुस्टर डोज नि:शुल्क देने की घोषणा की है. शुक्रवार से इसकी शुरुआत हो भी गई. बुस्टर डोज लेने के लिए जिले के अस्पतालों और कोरोना वैक्सीन सेंटर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
शुक्रवार से सरकारी अस्पतालों व प्रखंड कार्यालय में विशेष शिविर लगाकर लोगों को बूस्टर डोज देने का अभियान प्रारंभ किया गया. वैक्सीन का बूस्टर डोज लेने के लिए सदर अस्पताल और प्रखंड स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इससे स्वास्थ्य कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार सरकार ने 15 जुलाई से 75 दिन के लिए बूस्टर डोज फ्री कर दिया है.
राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद सभी जिला अस्पतालों को बूस्टर डोज शुरू करने का आदेश दिया गया. पहले लोगों को बूस्टर डोज के लिए रकम भुगतान करना पड़ता था, इससे काफी कम लोगों ने बुस्टर डोज लगवाया था. पिछले कुछ दिनों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार के इस निर्णय के बाद लोग भी बुस्टर डोज लेने आगे आने लगे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।