उदित वाणी, रांची: मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय [ईडी] द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को पूछताछ के लिए अब 15 जुलाई को ही बुलाया गया है. वहीं सोना-चांदी कारोबारी संजय दीवान समेत पंकज मिश्रा के नजदीकी डहू यादव से ईडी ने लंबी पूछताछ की.
गौरतलब है कि आठ जुलाई को साहिबगंज व पाकुड़ जिले में पंकज मिश्रा व उनके सहयोगियों के 18 ठिकानों पर ईडी द्वारा छापेमारी की गयी थी. जिसमें बच्चू यादव व डहू यादव के ठिकानों पर भी छापामारी की गई थी. डहू यादव से ईडी की टीम द्वारा साहिबगंज की नाव यातायात सहयोग समिति लिमिटेड के बारे में जानकारी हासिल की गई.
इस कंपनी द्वारा गंगा नदी में फेरी सर्विस का कांट्रैक्ट हासिल करने के लिए 8.52 करोड़ रुपये की फंडिंग की गयी है. बताया गया है कि इस कंपनी द्वारा चोरी-छुपे झारखंड की गिटटी, स्टोन चिप्स इत्यादि गंगा नदी के माध्यम से बिहार भेजी जाती है. 24 मार्च को गंगा नदी में डहू यादव द्वारा संचालित कंपनी का जहाज गंगा नदी में डूब गया था.
डहू यादव पर साहिबगंज महिला थाना में पदस्थापित रही रूपा तिर्की की हत्या के मामले में भी नाम आया था. रूपा तिर्की की मां पद्मावती ने पंकज मिश्रा के सहयोगियों पर उनकी बेटी को जान से मारने का आरोप लगाई थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।