कोल्हान विश्वविद्यालय में गुरुवार को हुई सिंडिकेट की बैठक
उदित वाणी, जमशेदपुरः कोल्हान विश्वविद्यालय में गुरुवार को सिंडिकेट की बैठक हुई. इसमें एफिलिएशन कमेटी के प्रस्ताव पर मुहर लग गई. इसके तहत कोल्हान विवि में चार नये बीएससी नर्सिंग कॉलेज के एनओसी पर अंतिम मुहर लगा दी गई. इनमें टेल्को का जीवन ज्योति नर्सिंग कॉलेज भी शामिल है. इसके अलावे रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग कॉलेज को शर्त के आधार पर एनओसी दिया गया है.
इस कॉलेज को कहा गया है कि नर्सिंग कॉलेज के लिये अलग से भवन का निर्माण कराना अनिवार्य है. कहा गया कि दूसरे भवन में नर्सिंग कॉलेज को नहीं चलाया जा सकता है. यादि इस तरह का मामला आता तो एनओसी रद्द कर दी जाएगी. साथ ही नेताजी सुभाष नर्सिंग कॉलेज को भी एनओसी प्रदान की गयी है. वहीं आरका जैन बीएससी नर्सिंग कॉलेज के प्रस्ताव पर भी मुहर लग गई है.
उक्त सभी कॉलेजों के प्रस्ताव पर निरीक्षण टीम की रिर्पोट के आधर पर सिंडिकेट में पारित किया गयाद्व आदित्यपुर स्थित गांधी कॉलेज ऑफ बीएससी नर्सिंग को एक साल का अवधि विस्तार दिया गया है. नये एनओसी वाले चार कॉलेज को सत्र 2022-23 के लिये एनओसी प्रदान किया गया है. बैठक में अन्य एजेंडों पर भी विचार विमर्श किया गया.
विवि में आउट सोर्सिंग के तहत कार्यरत एजेंसी का भी अवधि विस्तार किया गया है. साथ ही पे फिक्सेसन संबंधित मामलों पर भी अंतिम मुहर लगाया गया. बैठक में मुख्य रूप से प्रतिकुलपति प्रो अरूण कुमार सिन्हा, चांडिल कॉलेज के प्रिंसिपल सह सिंडिकेट सदस्य प्रो. बीएन प्रसाद, वरिष्ठ सिंडकेट सदस्य राजेश शुक्ला, प्रिंसिपल डॉ. अमर सिंह, डॉ. मुदिता चंद्रा, डॉ. दीपा शरण, एफओ डॉ. पीके पाणी, कुलसचिव डॉ जयंत शेखर, प्रॉक्टर डॉ एमएन खान के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे.
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के डीन एवं अन्य पदाधिकारियों का मनोनयन
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के डीन एवं अन्य पदाधिकारियों का मनोनयन गुरुवार को कर दिया गया. इस संबंध में कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता के आदेशानुसार रजिस्ट्रार डा. प्रभात कुमार सिंह की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई. ह्ययूमेनिटीस का डीन डॉ. सुधीर साहू, सोशल साइंस डॉ. सबिहा युनूस, डॉ. जावेद अहमद को साइंस का डीन बनाया गया है.
वहीं कामर्स के डीन के रूप में डॉ. सुधीर कुमार साहू को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. विभिन्न विषयों के एचओडी के रूप में इंग्लिश डॉ. मनीषा टाइटस, बंगला, ओडिया व संस्कृत डॉ. सुधीर साहू, उर्दू डॉ. रिजवाना परवीन, हिंदी डॉ. पुष्पा कुमारी, फिलॉसफी अमृता कुमारी, इकोनोमिक्स व जियोग्राफी (अतिरिक्त प्रभार) डा. रेखा झा, मनोविज्ञान व इतिहास (अतिरिक्त प्रभार) डॉ. सबीहा युनूस, गृह विज्ञान डॉ. रमा सुब्रहम्णयम, संगीत डॉ. सनातन दीप, राजनीतिक विज्ञान सुश्री सोनाली सिंह, कामर्स डॉ. कामिनी कुमारी, बाटनी डॉ. रुपाली घोष, केमेस्ट्री डॉ. अनामिका, फिजिक्स डॉ. राजेंद्र कुमार जायसवाल, मैथ्स डॉ. जावेद अहमद, जूलाजी का एचओडी डॉ. अनिता शुक्ला को बनाया गया है.
इसके अलावा विश्वविद्यालय के वोकेशनल सेल का कोर्डिनेटर डॉ. अन्नपूर्णा झा तथा प्लेसमेंट सेल का कोर्डिनेटर डॉ. रत्ना मित्रा को बनाया गया है.
परीक्षा बोर्ड का भी हुआ गठन
विभिन्न परीक्षाओं के सफल संचालन को लेकर महिला विश्वविद्यालय के परीक्षा बोर्ड के सदस्यों का मनोनयन करते हुए इसे अधिसूचित कर दिया गया है. परीक्षा बोर्ड का चेयरमैन जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय डॉ. अंजिला गुप्ता, सदस्य सचिव डॉ. रमा सुब्रहम्णियम को बनाया गया है.
बोर्ड के सदस्य के रूप में प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ. प्रभात कुमार सिंह व सभी डीन इसके सदस्य होंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।