उदित वाणी कांड्रा : गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल में इंटरेक्ट क्लब के द्वारा गर्ल्स केयर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला को नमाया स्माइल फाउंडेशन और रोटरी क्लब जमशेदपुर के तत्वाधान में आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऋषु रंजन ने लड़कियों के उम्र के साथ-साथ हो रहे शारीरिक परिवर्तन और मासिक धर्म के प्रति अपने आप को जागरूक करते हुए छात्राओं को स्वस्थ रहने की जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम में कक्षा पांचवी से बारहवीं तक की छात्राओं ने भाग लिया,और सभी छात्राओं को मेंस्टुरूपी पीडिया नामक कॉमेडी की पुस्तक प्रदान की गई। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर (डॉक्टर) टोनी राज एस.जे ने कहा कि मासिक धर्म के समय अधिकतर लड़कियां परेशान रहती है और समुचित जानकारी के अभाव में इन्हें शर्म या झिझक का सामना करना पड़ता है,साथ ही उन्होंने सभी छात्राओं को इस बारे में अपनी मम्मी या स्कूल के शिक्षिकाओं से सुझाव लेने की अपील की।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका संगीता राय द्वारा दिया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका इंदु रानी दास,अनामिका मंडल, तूलिका,स्मृति का अहम योगदान रहा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।