उदित वाणी, जमशेदपुरः टाटा स्टील की नोआमुंडी आयरन माइंस (एनआईएम) को वर्ष 2020-21 के सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए 5-स्टार रेटिंग प्रदान की गई है. एनआईएम को लगातार चौथी बार यह सम्मान मिला है. इससे पहले 2017-18, 2018-19 और 2019-20 में भी एनआईएम को 5-स्टार रेटिंग दी गई थी.
शिरीष शेखर, चीफ नोआमुंडी, टाटा स्टील और जी टी रेड्डी, महासचिव, नोआमुंडी मजदूर यूनियन ने टाटा स्टील की ओर से प्रल्हाद जोशी, केंद्रीय खान, कोयला और संसदीय कार्य मंत्री, भारत सरकार से यह पुरस्कार प्राप्त किया. यह पुरस्कार केंद्रीय खान मंत्रालय द्वारा 12 जुलाई को नई दिल्ली में आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित छठवें राष्ट्रीय खान और खनिज सम्मेलन के दौरान दिया गया था.
पुरस्कार प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डीबी सुंदरा रमम, वाइस प्रेसीडेंट, रॉ मैटेरियल्स, टाटा स्टील ने कहा कि हम सस्टेनेबिलिटी के मामले में अग्रणी रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम अपनी पर्यावरणीय प्रतिक्रिया को बढ़ाने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी का लाभ उठा रहे हैं और सस्टेनेबल विकास को सुनिश्चित करने और समुदायों के साथ मजबूत संबंधों को बढ़ावा देते हुए प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण कर रहे हैं.
यह पुरस्कार हमारे सस्टेनेबल खनन अभ्यासों का प्रमाण है और यह सस्टेनेबल डेवलपमेंट के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है. उल्लेखनीय है कि खान मंत्रालय ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट फ्रेमवर्क के कार्यान्वयन के लिए उनके प्रयासों और पहल के लिए 2016 में खनन लीज मालिकों को पुरस्कृत करने के लिए ‘खानों की स्टार रेटिंग’ की योजना शुरू की थी.
खनन क्षेत्र में पेड़ लगाए गए हैं
सस्टेनेबल माइनिंग खनन और खनन हो चुके क्षेत्रों में और उसके आसपास पारिस्थितिक बहाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है. वनीकरण के माध्यम से परित्यक्त क्षेत्रों के विकास से लेकर खनन किए गए क्षेत्रों के सुधार तक, टाटा स्टील में प्रत्येक चरण पर सावधानीपूर्वक विचार और कार्यान्वयन किया जाता है.
अपने संचालन की आधारशिला के रूप में सस्टेनेबिलिटी के साथ एनआईएम ने नोआमुंडी में और उसके आसपास ऊर्जा संरक्षण और कार्बन फुटप्रिंट को कम करने जैसे वर्षा जल संचयन, वृक्षारोपण, कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की दिशा में 3 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना और सस्टेनेबल तरीके से बिजली उत्पन्न करने जैसी कई पहल किए हैं. इसके अलावा यह 2019 में 22 महिला हेवी अर्थ मूविंग मशीनरी ऑपरेटरों की नियुक्ति में अग्रणी रही है और सभी शिफ्टों में महिलाओं को तैनात करने वाली भारत की पहली खदान होने का श्रेय जाता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।