उदित वाणी, जमशेदपुरः आषाढ़ माह की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाने की परंपरा का निर्वाह करने और अपने आध्यात्मिक व अकादमिक गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के उद्देश्य से बुधवार को विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ प्रार्थना और ज्ञान रूपी दीप प्रज्वलित कर किया गया.
तत्पश्चात गुरु पादुका पूजन सह गुरुस्तोत्रम् , गीताध्यानम् , तपोवन शतकम् व टोटकाष्टकम् का पाठ किया गया. फिर भजन, हवन, चिन्मय आरती व शांति पाठ के साथ पूजन का शुभ समापन हुआ. ग्यारहवीं की छात्रा दीपशिखा ने गुरु पूर्णिमा का महत्व रेखांकित किया, वहीं चौथी , पांचवीं, छठी व सातवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय संख्या 3, 4, 5 और 6 का सस्वर पाठ किया.
पूज्य गुरूदेव स्वामी चिन्मयनंद के प्रति नतमस्तक विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू ने विद्यालय परिवार के साथ विशिष्ट संदेश व एक डिजिटल कार्ड साझा कर दिवस विशेष के महत्व को बताया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।