चांसलर पोर्टल से अबतक शुरू नहीं हो सका यूजी एडमिशन, इंतजार में इंटर पास विद्यार्थी
उदित वाणी, जमशेदपुर: कोलहान विश्वविद्यालय में स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हो पाई है. चांसलर पोर्टल से इसके लिए नोटिफिकेशन निकलने का इंतजार अब लंबा होता जा रहा है. इस बीच विवि की ओर से 20 जुलाई तक नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. हालांकि यूजी नामांकन से पहले विश्वविद्यालय की तैयारी पहले बीबीए, बीसीए व बएससी-आईटी जैसे कोर्स में विद्यार्थियों का दाखिला करा लने की है, ताकि इन कोर्स के लिए छात्रों की कमी नहीं हो. इसके लिए नोटिफिकेशन कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से जारी कर दी गई है.
उधर, यूजी में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल से अभी तक किसी तरह की सूचना जारी नहीं की गई है. इस बार नामांकन की प्रक्रिया को लेकर उहापोह की स्थिति है. चूंकि इसी सत्र से नई शिक्षा नीति के तहत नामांकन को लेकर कई नीतियां बदलने जा रही हैं, इसलिए दाखिले को लेकर तैयारियों को पुख्ता किया जा रहा है. इन सबके बीच प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालयों में स्नातक (यूजी) में दाखिले की प्रक्रिया शुरू नहीं होने से निजी विश्वविद्यालयों में दाखिले की होड़ सी लग गई है.
कोल्हान विश्वविद्यालय जैसी स्टेट यूनिवर्सिटी चांसलर पोर्टल पर नामांकन को लेकर तिथि जारी होने के इंतजार में बैठी है और इधर निजी विश्वविद्यालयों में दाखिले के अलग-अलग तरह के ऑफर विद्यार्थियों को खींच रहे हैं. दिलचस्प यह है कि निजी विश्वविद्यालों में यूजी व वोकेशनल-प्रोफेशनल कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया अब समाप्ति की ओर है, जबकि सरकारी विवि के कॉलेज अभी दाखिले की तिथियों की अधिसूचना जारी होने के इंतजार में ही हैं.
इन सबके बीच चांसलर पोर्टल पर एक प्रदेश के एक विश्वविद्यालय में यूजी में दाखिले के लिए आवेदन के लिए विंडो खोल दिए जाने से कम से कम अब यह साफ हो गया है कि इस बार झारखंड के विश्वविद्यालयों में चांसलर पोर्टल के माध्यम से प्रदेश स्तर पर जारी होने वाली मेधा सूची के आधार पर ही एडमिशन होगा. पहले इस बात को लेकर संशय की स्थिति थी.
चूंकि यूजी में नई शिक्षा नीति के तहत दाखिला लिया जा रहा है. इस बीच चांसलर पोर्टल पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में दाखिले को लेकर नोटिस जारी हो चुका है तो साफ है कि इस बार चांसलर पोर्टल ही दाखिले का माध्यम बनेगा. जमशेदपुर के नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, अरका जैन विश्वविद्यालय व श्रीनाथ विश्वविद्यालय में यूजी में दाखिले की धड़ाधड़ प्रक्रिया चल रही है.
इन विवि में अगस्त से यूजी की नए सत्र की पढ़ाई शुरू होना तय है, इसलिए जुलाई के दूसरे पखवाड़े तक हर हाल में यूजी दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी. इन विवि में वोकेशनल व प्रोफेशनल कोर्स की 90 प्रतिशत सीटें भर चुकी हैं, कुछ वोकेशनल कोर्स में तो 100 प्रतिशत दाखिला हो चुका है. सरकारी विवि में नामांकन शुरू न होने का लाभ निजी विवि को मिल रहा है.
14 जुलाई से बीबीए, बीसीए व बीएससी-आईटी में दाखिला होगा शुरू
इन सबके बीच कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में बीबीए-बीसीए व बीएससी-आईटी में दाखिले की प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू दिये जाने का एलान कर दिया गया है. इसके लिए पहले आओ-पहले पाओ की व्यवस्था के तहत दाखिला लिया जा रहा है. सीधे आवेदन और एडमिशन साथ ही साथ लेने की व्यवस्था इसमें लागू की गई है. विद्यार्थियों को इसमें 14 जुलाई से 31 अगस्त तक दाखिला लेने का मौका दिया जाएगा.
इसके लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. कोल्हान विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 14 जुलाई से लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा. बीबीए. बीसीए व बीएससी-आईटी में नामांकन के लिए जेनरल व ओबीसी कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है तो वहीं एससी-एसटी विद्यार्थियों के लिए 100 रुपये. मंगलवार को ग्रेजुएट कॉलेज की ओर से भी इसे लेकर नोटिस जारी कर दिया गया.
इसके मुताबिक छात्राएं बीबीए, बीसीए एवं बीएससी-आईटी में ऑफलाइन आवेदन कर भी सीधे दाखिला ले सकतीं हैं. इसमें पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर नामांकन लिया जाएगा. किसी तरह की मेरिट लिस्ट इसके लिए जारी नहीं की जाएगी. विद्यार्थी कटऑफ माक्र्स के आधार पर दाखिला ले सकते हैं. ग्रेजुएट कॉलेज साकची में बीबीए में दाखिले के लिए इंटर में किसी भी संकाय में 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
ग्रेजुएट में बीबीए के भी 60 सीट हैं. इसकी तीन साल की पूरी फीस जनरल व ओबीसी के लिए 60 हजार रुपये है तो एसटी-एससी के लिए 54 हजार रुपये है. वहीं बीएससी आईटी में दाखिले के लिए इंटर में मैथ अथवा कंप्यूटर साइंस में 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए. इसमें तीन साल का कोर्स फीस जनरल व ओबीसी के लिए 48 हजार रुपये हैं तो एससी-एसटी के लिए भी 48 हजार रुपये की फीस है.
इसी तरह बीसीए में दाखिला लेने के लिए इंटर के किसी भी संकाय में 45 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसमें ग्रेजुएट में 60 सीटें हैं. तीन साल के इस कोर्स में छह सेमेस्टर होंगे. पूरे कोर्स की फीस जेनरल-ओबीसी विद्यार्थियों के लिए 96 हजार रुपये हैं तो वहीं एससी-एसटी के लिए 84 हजार रुपये हैं. इसी तरह
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।