उदित वाणी, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में मुख्यमंत्री दाल-भात केन्द्रों पर चावल चना एवं सोयाबीन बड़ी की आपूर्ति के लिए टेंडर ्निकाला गया है. प्रत्येक केन्द्र के लिए प्रतिदिन चावल तथा सप्ताह में चार दिन चना एवं तीन दिन सोयाबीन बडी को उपलब्ध कराना है.
इसके लिए जिलान्तर्गत कुल 4400 व्यक्तियों के लिए दाल-भात योजनान्तर्गत अनुभाजन क्षेत्र के अधीन पडऩे वाले 6 केन्द्रों को प्रति केन्द्र प्रतिदिन 80 किलोग्राम चावल 5 किलोग्राम चना, सोयाबीन बडी तथा ग्रामीण क्षेत्र के 10 प्रखण्ड केन्द्रों को प्रति केन्द्र प्रतिदिन 40 किलोग्राम चावल. 25 किलोग्राम चना सोयाबीन बड़ी की दर से आपूर्ति करने हेतु इच्छुक व्यक्ति निविदा के तकनीकी शर्तों की अहर्त्ता रखने वाले विक्रेता से 1 अगस्त एक बजे तक तक इच्छुक एवं अहर्ता प्राप्त व्यक्ति भाग लें सकते हैं.
निविदा की आवश्यक शर्तें एवं विस्तृत विवरणी www.jamshedpur.nic.in एवं जिला आपूर्ति कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम के सूचनापट्ट पर देखा जा सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।