उदित वाणी, जमशेदपुर: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से JEE Main – 2022 सत्र – 1 का पेपर 1 (बीई/बीटेक) के लिए 24 जून से लेकर 20 जून, 2022 तक आयोजित किए गए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के परिणाम सोमवार सुबह जारी कर दिए गए। आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जेईई (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) मेन्स 2022 सत्र -1 का परिणाम जारी किये गए.
जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2022 परीक्षा पास कर ली है, वे अब जेईई एडवांस 2022 परीक्षा में बैठने के लिए आगे बढ़ने के पात्र होंगे. जेईई मेन 2022 के लिए सत्र 2 की परीक्षा समाप्त होने के बाद जेईई एडवांस 2022 के लिए अंतिम कट ऑफ एनटीए द्वारा जारी किया जाएगा. शीर्ष 2.50 लाख रैंक उम्मीदवारों को जेईई एडवांस परीक्षा भाग लेने का मौका मिलेगा.
झारखंड से कुशाग्र श्रीवास्तव को मिले पूरे 300 अंक
कुल 14 छात्रों को जेईई मेन जून सत्र की परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल (यानी 300 में से 300 अंक) प्राप्त हुआ है. जिसमें सबसे ज्यादा 4 छात्र तेलंगाना के है। उसके बाद आंध्र प्रदेश के 3 उम्मीदवारों ने टॉप स्कोर हासिल किया है। हरियाणा, झारखंड, पंजाब, असम, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश के 1-1 छात्र को 100 फीसदी एनटीए स्कोर मिला है. दिल्ली से किसी भी छात्र को टॉप स्कोर नहीं मिला है.
झारखंड से कुशाग्र श्रीवास्तव को 100 पर्सेंटाइल मिला है. उन्होंने ब्रिजफोर्ड स्कूल से नॉन अटेंडिंग स्टूडेंट के तौर पर 12वीं की परीक्षा दी थी. वो जेईई मेंस की तैयारी कोटा से कर रहे थे. उत्तर प्रदेश से सुमित्रा गर्ग, पंजाब से मृणाल गर्ग, हरियाणा से सार्थक माहेश्वरी, राजस्थान से नव्या ने 100 परसेंटाइल हासिल इस लिस्ट में जगह पाई है. इस बार बिहार से किसी छात्र को 100 परसेंटाइल नहीं मिले हैं. जेईई मेन पेपर-1 बीटेक बीई में 8,72,432 ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
टेल्को निवासी सृजन 99.9 परसेंटाइल के साथ कोल्हान टॉपर
जमशेदपुर के टेल्को निवासी सृजन ने 99.9 परसेंटाइल के साथ कोल्हान टॉपर बने हैं. सृजन के पिता संजय कुमार रंजन तथा माता भावना कुमारी दोनों नारायणा कोचिंग सेंटर के फिजिक्स व केमेस्ट्री के शिक्षक हैं. सृजन ने 28 जून को परीक्षा दी थी.
बताते चले कि जेइइ मेन प्रथम चरण की परीक्षा में कोल्हान से 6000 छात्रों ने परीक्षा दी थी. जमशेदपुर में अलकबीर पालिटेक्निक में दो केंद्र तथा आरवीएस कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था.
जेईई मेन 2022 सत्र 2 के पंजीकरण जारी
जेईई मेन 2022 सत्र 2 के पंजीकरण वर्तमान में चल रहे हैं. एनटीए 21 जुलाई, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30, 2022 को जेईई मेन 2022 सत्र 2 परीक्षा आयोजित करने वाला है.
श्रीजन रंजन (99.9546521), कशिश अग्रवाल (99.6959072), आदित्य आर्या (99.6374510), रिषीराज कुण्डु (99.3240829), जयदीप त्रिपाठी (99.3199956), सौरभ दुबे (99.0732288), श्रुति अर्पणा (99.0731593), प्रांशु राज (98.9225958), राजप्रिया रानी (98.6831430), अभिनव जी (97.9052725), सिदार्थ राज (97.8931364), विष्णुकान्त (97.7200375), हर्ष श्रीवास्तव (97.6887592), तनय शुदर्शन (96.9513056), उत्कर्ष वर्णवाल (96.0127965), आर्यन प्रतीक (95.8678710), कृष्णा शुकला (95.6775375), ए. साई पवन श्रीनिवास (95.0746878),
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।