the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: रविवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ा में आयोजित संकुल स्तरीय दो दिवसीय वंदना सह गीत आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ।
प्रशिक्षु आचार्य की तरफ से अपना अनुभव व्यक्त करते हुए बिरसानगर विद्यालय के आचार्य अंजय कुमार मोदी ने उत्तम प्रबंध के लिए विद्यालय – व्यवस्था की प्रशंसा की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूप में क्षेत्र की नव निर्वाचित जिला पार्षद सदस्या कविता परमार, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव प्रसन्न वदन मेहता, विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय, संतोष साहु एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
प्रशिक्षु आचार्यों को संबोधित करते हुए कविता परमार भारतीय संस्कृति में संगीत के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रसन्न वदन मेहता ने आचार्य एवं दीदीजी को अपने – अपने विद्यालयों में संगीत को बढ़ावा देने एवं छात्रों में इसके प्रति रूचि पैदा करने का आग्रह किया।
प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय ने संकुल से इस प्रशिक्षण में अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<