उदित वाणी, जमशेदपुरः सीतारामडेरा गुरुद्वारा के चुनाव प्रत्याशी सरदार सुरजीत सिंह सबलोक का कहना है कि साकची गुरुद्वारा समेत अनेक गुरुद्वारों में चुनाव में सीजीपीसी का कोई रोल नहीं रहा है और हम भी सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में सीजीपीसी का दखल नहीं चाहते हैं और चुनाव कन्वेनर दलजीत सिंह बतौर सीजीपीसी चुनाव संयोजक मंजूर नहीं हैं.
अगर चुनाव पक्ष के प्रत्याशी अपनी तरफ से दलजीत सिंह को मनोनीत करते हैं तो हमें कोई आपत्ति नहीं है, सुरजीत सिंह सबलोक पहले से अपनी तरफ से बतौर चुनाव कन्वेनर तीन नाम परविंदर सिंह सोहल, भगवान सिंह और कुलविंदर सिंह के दे चुके हैं. सीतारामडेरा गुरुद्वारा का चुनाव पहली बार हो रहा है, पिछले दस सालों से लगातार वर्तमान कमिटी ही चली आ रही थी जिसके चलते चुनाव की परंपरा को लाना पड़ा.
पारदर्शिता से चुनाव के लिए सुरजीत सिंह सबलोक ने एक पत्र के माध्यम सीजीपीसी संचालन समिति को ज्ञापन सौंपा है जिसमें सीतारामडेरा गुरुद्वारा में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने की मांग भी की है. उन्होंने कहा कि सीजीपीसी प्रधान गुरुमुख सिंह मुख अकाल तख्त पटना साहिब जी द्वारा बरखास्त हैं इसलिए उन्हें चुनाव में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।