उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखण्ड लोक सेवा आयोग जेपीएससी द्वारा अनुशंसित सभी 252 पदाधिकारियों के बीच शुक्रवार को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. उक्त सभी अभ्यर्थियों का यन जेपीएससी द्वारा आयोजित 7वीं से 10वीं सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के तहत किया गया है.
अभ्यर्थियों का चयन मात्र 251 दिनों में किया गया है. जो झारखण्ड के इतिहास में एक रिकॉर्ड है. यद्यपि चयन प्रक्रिया के दौरान काफी विवाद भी हुआ. इनका चयन झारखण्ड प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, नगरपालिका सेवा, शिक्षा सेवा, श्रम व नियोजन सेवा तथा रजिस्ट्रेशन व सहकारिता सेवा समेत अन्य सेवाओं के लिए किया गया है.
जेपीएससी में चयनित कई अभ्यर्थी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले भी हैं. जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में सफलता प्राप्त की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।