उदित वाणी, जमशेदपुर : बहुप्रतीक्षित महिन्द्रा स्कॉर्पियो एन एसयूवी लॉन्च हुई है. कंपनी ने पुणे में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के लिए लॉन्चिंग इवेंट का आयोजन किया. कार को पांच वेरिएंट में पेश किया गया है. स्कॉर्पियो-एन को इस सेगमेंट में सुप्रीम कमांड सीटिंग पोजिशन मिलती है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल ड्यूल-टोन लेदर सीट्स भी हैं. वाहन में सबसे चौड़ा सनरूफ भी दिया गया है.कंपनी का कहना है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में सब कुछ नया है. इसे उत्साहजनक प्रदर्शन देने के लिए डिजाइन किया गया है.
स्कॉर्पियो-एन में 12 स्पीकर, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, एलेक्सा-इनेबल्ड और रिमोट इंजन स्टार्ट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल है. यह एक नई शहरी डी-एसयूवी है. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का अपने सेगमेंट में सबसे कम CO2 इमिशन वेल्यू है. साथ ही इसके सभी सिरों पर डिस्क ब्रेक हैं. इसमें बैठने वालों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, एक कॉलेप्सिबल स्टीयरिंग कॉलम और एक ड्राइवर डिटेक्शन सिस्टम है.
कार को पांच अलग-अलग वेरिएंट Z2, Z4, Z6, Z8, और Z8L में पेश किया गया हैं. इसकी बुकिंग 30 जुलाई से शुरू होगी. महिंद्रा स्कार्पियो-एन की टेस्ट ड्राइव देश के 30 प्रमुख शहरों में शुरू कर दी गयी है वाहन बेस-स्पेक ट्रिम – Z2, फीचर-लोडेड है. स्कॉर्पियो-एन में 175 PS पावर वाला 2.2-लीटर डीजल इंजन और 200 PS पावर का 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है.
टच स्क्रीन सिस्टम
Mahindra Scorpio-N में टच स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग ऑडियो कंट्रोल, सेंकड रो AC वेंट्स, LED टैल लैंप, LED टर्न इंडिकेटर, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग , ईसीएस, हिल होल्ड कंट्रोल और एचडीसी फीचर दिए गए हैं. उम्मीद है कि इसकी कीमत 12 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी.
अभी जिस कीमत की घोषणा की गयी है वह पहले 25,000 बुकिंग के लिए वैध है. इसमें 2 व्हील ड्राइवके साथ साथ 4 व्हील ड्राइव का भी विकल्प दिया है जिसे 4 एक्सपलोर नाम दिया गया है. बतातें चले कि इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 200 बीएचपी (BHP) की पॉवर व 270 न्यूटन मीटर का टार्क है.
वहीं 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन दो स्टेट विकल्प में है. इसका लोवर वर्जन 132 बीएचपी का पॉवर व 300 न्यूटन मीटर का टार्क है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।