रेलवे अधिनियम के तहत 51 हुए गिरफ्तार, जुर्माने पर छूटे
उदित वाणी जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन के रेल
यार्ड में मंगलवार को रेल संपत्ति की चोरी करते हुए दो चोरों को आरपीएफ ने घात लगाकर धर दबोचा. गिरफ्तार चोरों में जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी बड़ा नाला निवासी मो.आजाद उर्फ राजा और मो. सरफराज हैं. रेलवे यार्ड में आरपीएफ की एसआई रिंकी कुमारी बल के साथ गश्ती पर थी. तभी रेल संपत्ति चोरी करते दोनों को पकड़ा गया. उनके पास से बरामद रेल संपत्ति का मूल्य दो हजार रुपए आंका गया है. दोनों के खिलाफ आरपीएफ टाटा पोस्ट में रेल अधिनियम की धारा आरपीयूपी थ्री एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, अन्य मामले में मंगलवार को रेलवे स्टेशन में आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान बेटिकट यात्रा करने वालों, गंदगी फैलाने व अन्य धाराओं में 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सभी को बर्मामाइंस स्थित रेलवे कोर्ट में आयोजित लोक अदालत में पेश किया गया, जहां से सौ-सौ रुपए का जुर्माना देने पर सभी को जमानत दे दी गई. इससे रेलवे को 51 सौ रुपये का राजस्व हु्आ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।