उदित वाणी, जमशेदपुर: पंजाब एफसी मंगलवार को अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में जमशेदपुर एफसी की मेजबानी करेगी, तो उसका लक्ष्य रेड माइनर्स पर पहली बार जीत हासिल करना होगा, क्योंकि वह इस टीम के खिलाफ अपने पिछले तीन मुकाबलों (एक ड्रा, दो हार) में जीती नहीं है. वैसे, पंजाब एफसी मुश्किल दौर से गुजर रही है, क्योंकि अपने पिछले छह मैचों (2 ड्रा, 4 हार) में जीत से दूर रही है. उसे प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत की दरकार है. पंजाब 15 मैचों में छह जीत, दो ड्रा और सात हार से 20 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर है. जमशेदपुर एफसी 16 मैचों में नौ जीत, एक ड्रा और छह हार से 28 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है. रेड माइनर्स ने अपने पिछले दो अवे मैचों में कई गोल किए हैं और वे दूसरे स्थान पर मौजूद एफसी गोवा (17 मैचों में 33 अंक) के साथ अंतर को पाटना चाहेंगे.
जमशेदपुर एफसी की रणनीति
जमशेदपुर एफसी ने इस सीजन में अपने 46 फीसदी पास आगे की दिशा में बनाए हैं, जो दूसरा सबसे अधिक है. उसके 25 गोल में हावी हर्नांडेज और जॉर्डन मरे का योगदान क्रमशः छह और पांच गोल रहा है. रेड माइनर्स ने इस सीजन में बॉक्स के बाहर से नौ गोल खाए हैं. खालिद जमील चाहेंगे कि उनकी मिडफील्ड इस कमी को दुरुस्त करने के लिए अधिक अनुशासन दिखाए. उधर, कप्तान लुका माजसेन ने 11 मैचों में छह गोल किए हैं और तीन में सहायता की है. उनकी शॉट रूपांतरण दर 28.6 फीसदी है. उन्होंने आठ महत्वपूर्ण पास दिए और विपक्षी बॉक्स के अंदर 35 टच लिए हैं. पंजाब एफसी ने इस सीजन में बॉक्स के बाहर से सबसे कम एक गोल खाया है.
“हमारे पास पूरी टीम उपलब्ध है”
पंजाब एफसी के ग्रीक हेड कोच पैनागियोटिस दिलमपेरिस को उम्मीद है कि पूरी ताकत वाली टीम फिर से सफलता पाने में मदद कर सकती है. उन्होंने कहा, “लंबे समय के बाद हमारे पास पूरी टीम उपलब्ध है, जो कि सकारात्मक बात है और यह हमें सीजन के आखिरी डेढ़ महीने में फिर से जीत हासिल करने में मदद करेगी. उधर, जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच खालिद जमील ने रेड माइनर्स से एक इकाई के रूप में खेलने को कहा. उन्होंने कहा, “यह दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण मुकाबला है. हमें बतौर एक इकाई और टीम जिम्मेदारी उठाते हुए खेलना चाहिए.” आईएसएल में दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले हुए हैं. जमशेदपुर एफसी दो बार जीती है और एक मैच ड्रा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।