उदित वाणी, जमशेदपुर: कराटे डो एसोसिएशन ऑफ झारखंड की नई कार्यकारिणी का गठन 23 मार्च को जमशेदपुर स्थित जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने जा रहा है. इस आयोजन में राज्य के सभी मान्यता प्राप्त जिलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे.
संघ का इतिहास और योगदान
झारखंड राज्य के गठन के बाद कराटे डो एसोसिएशन ऑफ झारखंड की स्थापना की गई, जिसे 2001 में ऑल इंडिया कराटे डो फेडरेशन द्वारा मान्यता प्राप्त हुई. तभी से यह संघ राज्य में कराटे खिलाड़ियों के विकास हेतु निरंतर कार्य कर रहा है. संघ हर वर्ष राष्ट्रीय और क्षेत्रीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन करता है. इसके अलावा, 2007 के असम नेशनल गेम्स और 2011 के झारखंड नेशनल गेम्स में राज्य के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कई पदक हासिल किए, जिससे झारखंड राज्य का मान बढ़ा.
राज्य के खिलाड़ियों को समर्थन
राष्ट्रीय खेलों में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा 28 लाख रुपये की नगद पुरस्कार राशि दी गई. इसके साथ ही, इन खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में भी नियुक्त किया गया. इन उपलब्धियों के पीछे कराटे डो एसोसिएशन ऑफ झारखंड का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इस चुनाव में ऑल इंडिया कराटे डो फेडरेशन के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।