उदितवाणी, आदित्यपुर: एम टाइप मैदान, आदित्यपुर में तीन दिवसीय 18वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है. इस रोमांचक आयोजन का समापन 23 मार्च को होगा.
प्रतियोगिता का उद्घाटन आदित्यपुर नगर निगम की उप नगर आयुक्त पारुल सिंह और अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज व द्रोणाचार्य अवॉर्डी पूर्णिमा महतो ने संयुक्त रूप से किया.
झारखंड के मुक्केबाजों के लिए सुनहरा अवसर
उद्घाटन समारोह में उप नगर आयुक्त पारुल सिंह ने कहा कि यह आयोजन झारखंड के बॉक्सिंग खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर के गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं.
पूर्णिमा महतो ने झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन और प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता राज्य के युवा मुक्केबाजों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच देगी.
200 से अधिक मुक्केबाज ले रहे हैं भाग
इस प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों से 200 से अधिक बॉक्सिंग खिलाड़ी और कोच शामिल हो रहे हैं. प्रतियोगिता झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन और प्रवीण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है.
इस अवसर पर झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.के. सिन्हा, आयोजन सचिव व पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह, सचिव राजीव वर्मा कुकू, आनंद बिहारी दुबे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।