उदित वाणी, घाटशिला : जय मां रंकिणी क्लब उपर पावड़ा की ओर से शनिवार को दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ पावड़ा के विंदा मेला मैदान में किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन देश परगना बैजू मुर्मू एवं ग्राम प्रधान श्याम मुर्मू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल में किक मारकर किया. इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीम भाग ले रही है. प्रतियागिता का उद्घाटन मैच वाईएच क्लब गोपालपुर और व्हाईट टाईगर जमशेदपुर के बिच खेला गया. जिसमें वाईएस गोपालपुर ने ट्राईब्रेकर के माध्यम से 3-2 से जीत हासिल किया.
इस मौके पर आयोजन कमेटि सदस्यों ने बताया कि कमेटी द्वारा लगातार चौथे वर्ष बिंधा पाता मैदान में प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जा रहा है. जिसका फाइनल एवं सेमीफाइनल मैच रविवार को खेला जायेगा.प्रतियोगिता के जितने वाली टीम को 15 हजार नगद एवं दूसरे स्थान पर रहने वाले टीम को 10 हजार एवं तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले टीम को कमेटि की ओर से 5-5 हजार रुपये एवं चमचमाती ट्राफी देकर सम्मानित किया जायेगा. आयोजन कमेटी के बैजू मुर्मू, कारू मुर्मू, ग्राम प्राधान श्याम मुर्मू, होलो सोरेन, राम मुर्मू, दुखु मुर्मू, विनोद सोरेन शामिल है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।