उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने जैन प्रीमियर लीग महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता में टीम ने डीबीएमएस, कदमा की मजबूत टीम को 9 विकेट से हराकर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया.
विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में आज विद्यालय परिसर में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने टीम की खिलाड़ियो को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन, समर्पण और टीम भावना के लिए सम्मानित किया.
प्रबंधन ने दी शुभकामनाएँ
विद्यालय के चेयरमैन सुखदेव महतो ने पूरी टीम तथा खेल शिक्षक श्री महेन्द्र रौउतिया को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा, “हमारी बेटियाँ आज हर क्षेत्र में उत्कृष्टता की मिसाल बन रही हैं. इस टीम ने पूरे विद्यालय को गर्वित किया है.”
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।