उदित वाणी, चांडिल: कुकड़ू प्रखंड के चोकेगाड़िया फुटबॉल मैदान में शनिवार को एचएसबी चोकेगाड़िया के तत्वावधान में एक दिवसीय 16 दलीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में ईचागढ़ की विधायक सविता महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं.
पेनाल्टी में तय हुआ विजेता
फाइनल मुकाबला एचएसबी चोकेगाड़िया और मानभूम एफसी के बीच खेला गया. मैच गोलरहित रहा, लेकिन पेनाल्टी शूटआउट में एचएसबी चोकेगाड़िया की टीम विजयी रही. विजेता टीम को 20 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया.
विधायक का प्रेरणादायक संदेश
विधायक सविता महतो ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. आवश्यकता है इसे निखारने और सही दिशा देने की.” उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के साथ खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
खेल से जुड़े गणमान्य
इस आयोजन में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, केंद्रीय सदस्य काबलू महतो, निरंजन महतो, अब्दुल रशीद अंसारी, समीर कुमार, बसंत पोद्दार, झूलन कुमार, और सुधीर किस्कू सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।