उदित वाणी, नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले, पूरे देश में टीम इंडिया की जीत के लिए हवन और पूजा अर्चना के कार्यक्रम बड़े धूमधाम से हो रहे हैं. भारत के क्रिकेट फैंस मंदिरों में जाकर भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं और देश की इस महान टीम की जीत की कामना कर रहे हैं. खासतौर पर वाराणसी में क्रिकेट फैंस ने 51 फीट लंबी हनुमान प्रतिमा के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया है.
पूरे उत्तर प्रदेश में उत्साह का माहौल
वाराणसी ही नहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी क्रिकेट फैंस ने अपनी श्रद्धा और विश्वास के साथ टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-पाठ का आयोजन किया है. काशी में जहां फैंस ने तिरंगा और खिलाड़ियों के पोस्टर लेकर हनुमान जी की मूर्ति के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया, वहीं प्रयागराज और कानपुर में भी पूजा अर्चना का सिलसिला जारी है. इन आयोजनों में क्रिकेट फैंस का उत्साह और विश्वास साफ नजर आ रहा है. एक स्थानीय क्रिकेट फैन ने बताया, ‘हम यहां पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया की जीत की कामना कर रहे हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत फाइनल में पहुंचा है.’
नमामि गंगे घाट पर विशेष पूजा अर्चना
वाराणसी के नमामि गंगे घाट पर भारतीय टीम की जीत के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई. यहां के फैंस ने मां गंगा से प्रार्थना की कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ यह खिताबी मुकाबला जीते. इस पूजा का उद्देश्य सिर्फ टीम इंडिया की जीत नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट को और भी सम्मानित करना था. यह आयोजन केवल वाराणसी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पूरे देश में अलग-अलग शहरों में क्रिकेट फैंस ने इसी तरह से पूजा अर्चना की.
मुंबई के फैंस का संकल्प
मुंबई में भी क्रिकेट फैंस उत्साहित हैं और अपने समर्थन को खुलकर व्यक्त कर रहे हैं. एक मुंबई के क्रिकेट फैन ने कहा, ‘पिछले कुछ टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने हमें नॉकआउट दौर से बाहर किया था, लेकिन इस बार हम उनका बदला लेंगे और न्यूजीलैंड को हराएंगे.’ इस तरह की भावना भारत के हर कोने में दिखाई दे रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।