उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड बास्केटबॉल टीम प्रतिष्ठित अंडर-23 राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह प्रतियोगिता 18 मार्च से 24 मार्च, 2025 तक गुवाहाटी, असम में आयोजित की जाएगी. 10 दिनों के कठोर प्रशिक्षण शिविर के बाद, पुरुष और महिला दोनों टीमों के लिए अंतिम 12 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया है.
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
भारतीय बास्केटबॉल टीम के कोच और झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव जेपी सिंह के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने अपने कौशल को और बेहतर बनाने के लिए गहन प्रशिक्षण लिया. इस प्रशिक्षण शिविर में टीम वर्क और व्यक्तिगत कौशल को भी विकसित किया गया.
चयनित खिलाड़ी
पुरुष टीम: शोएब खान, आभास पंवार (कप्तान), राज वर्धन, सुशांत कुमार, आदित्य कुमार महतो, अनुराग पांडे, शौर्य उराँव, तनीश, सत्येन्द्र दलाल, नंद लाल तिवारी, मोहम्मद अब्दुल्ला, अनुकूल तूती
महिला टीम: प्रिया कुमारी, अनु ओरांव (कप्तान), सारिका कुजूर, निमिषा उराँव, शिवानी कुमारी, जया कुमारी, सिम्मी कुमारी, आकांशा लाकड़ा, नन्हा लाल, सुकृति जयसवाल, अर्पिता शुक्ला, ऋषिका लामा
टीम कोच और प्रबंधन
पुरुष टीम का नेतृत्व कोच मोहम्मद आरिफ आफताब और मैनेजर किंकर कृष्णा करेंगे, जबकि महिला टीम का मार्गदर्शन कोच निजाम अली और मैनेजर आदर्श करेंगे.
संभावित प्रतियोगिता की तैयारी
झारखंड की दोनों टीमें अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी शक्ति दिखाने के लिए तैयार हैं. खिलाड़ियों का चयन और प्रशिक्षण कार्यक्रम इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए किया गया है, जिससे वे प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम रोशन करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।