उदित वाणी, जमशेदपुर: एशिया कप 2025 तीरंदाजी टूर्नामेंट में भाग लेने वाले भारतीय तीरंदाजों ने शनिवार को बैंकॉक ( थाईलैंड) में आठ पदक – पांच स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य – के साथ अपना अभियान समाप्त किया. इसमें दो तीरंदाज जमशेदपुर के हैं. टाटा आर्चरी एकेडमी के गोल्डी मिश्रा और कर्ण आर्चरी एकेडमी के विष्णु चौधरी ने पदक जीते हैं. विष्णु ने तीन और गोल्डी ने एक मेडल जीता है. भारत रिकर्व तीरंदाजी में तीन और कंपाउंड स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक लाने में कामयाब रहा.
गोल्डी और विष्णु की टीम ने फाइनल में चीन को हराया
टूर्नामेंट में भारत का सबसे बड़ा आकर्षण सीनियर पुरुष कंपाउंड टीम स्पर्धा में आया, जहां 21 वर्ष से कम उम्र के सभी भारतीय तीरंदाजों ने 2129 का स्कोर दर्ज करके अंडर -21 विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. गोल्डी मिश्रा, राहुल राहुल और विष्णु चौधरी की भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने फाइनल में चीन को 5-1 से हराकर पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा स्थान हासिल किया. विष्णु चौधरी ने रिकर्व पुरुष स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता, उन्होंने फाइनल में हमवतन राहुल को 6-2 के स्कोर से हराया. चीनी ताइपे की लियू ताई-येन ने कांस्य पदक जीता.
बसंती महतो द्वारा चीनी ताइपे की फोंग यू झू को हराने के बाद व्यक्तिगत महिला रिकर्व स्पर्धा भारत के लिए स्वर्ण पदक के साथ समाप्त हुई. भारतीय तीरंदाज ने 0-4 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए फोंग यू झू को 6-4 से हराया और स्वर्ण पदक जीता. चीन के वू जियाक्सिन ने कांस्य पदक जीता. विष्णु चौधरी और बसंती महतो को फाइनल में चीन से 6-0 से हारने के बाद रिकर्व मिश्रित टीम में रजत पदक से संतोष करना पड़ा. चीनी ताइपे तीसरे स्थान पर रहा.
अवनीत कौर, मधुरवर्षिनी मुरुगनाथम और चिकिथा तनिपर्थी की भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान को शूट-ऑफ में हराकर कांस्य पदक जीता. दोनों टीमें 232 अंकों के साथ बराबरी पर थीं. दक्षिण कोरिया ने स्वर्ण पदक जीता जबकि कजाकिस्तान ने कांस्य पदक जीता.
एशिया कप 2025 तीरंदाजी बैंकॉक
भारत पदक विजेता
• पुरुष रिकर्व टीम: विष्णु चौधरी, गोल्डी मिश्रा और राहुल – स्वर्ण पदक
• पुरुष रिकर्व: विष्णु चौधरी – स्वर्ण पदक
• महिला रिकर्व: बसंती महतो – स्वर्ण पदक
• पुरुषों की कंपाउंड टीम: कुशल दलाल, मानव गणेशराव जाधाओ और गणेश मणिरत्नम – स्वर्ण पदक
• पुरुष कंपाउंड: कुशल दलाल – स्वर्ण पदक
• पुरुष रिकर्व: राहुल – रजत पदक
• मिश्रित टीम रिकर्व: विष्णु चौधरी और बसंती महतो – रजत पदक
• महिला कंपाउंड टीम: अवनीत कौर, मधुरवर्षिनी मुरुगनाथम और चिकिथा तनिपर्थी – कांस्य पदक
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।