उदित वाणी, जमशेदपुर : मिनर्वा अकादमी एफसी और पंजाब एफसी ने शुक्रवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मैचों में कड़ी टक्कर के साथ जीत हासिल कर एआईएफएफ अंडर-15 जूनियर लीग के सेमीफाइनल में जगह बनाई. सुबह के मुकाबले में मिनर्वा अकादमी ने किकस्टार्ट एफसी कर्नाटक पर 7-2 की शानदार जीत के साथ अपना अपराजित अभियान जारी रखा. ग्रुप सी के विजेता शुरू से ही आक्रामक रहे और किकस्टार्ट के डिफेंस को तहस-नहस कर दिया.
दोपहर के खेल में पंजाब एफसी ने एक कड़े मुकाबले में पीएफसी केरल को 1-0 से हराया. एकमात्र गोल ग्रुप सी के उपविजेता को सेमीफाइनल में ले जाने के लिए काफी साबित हुआ, जहां उनका सामना ईस्ट बंगाल एफसी से होगा. पीएफसी केरल का ठोस अभियान उनके अनुशासित प्रयास के बावजूद समाप्त हो गया, एक ऐसे खेल में जहां अंतर ठीक था.
सेमीफाइनल मैच – 25 मई को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में
सुबह 8 बजे: बेंगलुरू एफसी बनाम मिनर्वा अकादमी एफसी
अपराह्न 3.30 बजे-ईस्ट बंगाल एफसी बनाम पंजाब एफसी
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।