उदित वाणी, आदित्यपुर: एम टाइप मैदान, आदित्यपुर में चल रही 18वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का दूसरा दिन भी जबरदस्त जोश और प्रतिस्पर्धा से भरा रहा. प्रतियोगिता का समापन 23 मार्च को होगा.
उद्घाटन और सम्मान समारोह
दूसरे दिन की प्रतियोगिता का उद्घाटन ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने किया. इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कार भी वितरित किए.
200 से अधिक खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन और प्रवीण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्यभर से 200 से अधिक बॉक्सिंग खिलाड़ी और कोच हिस्सा ले रहे हैं.
खेल प्रेमियों की उमड़ी भीड़
प्रतियोगिता के दौरान खेल प्रेमियों में भारी उत्साह देखने को मिला. इस अवसर पर झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. के. सिन्हा, सचिव राजीव वर्मा कुकू, उद्यमी मनोज कुमार, पंकज प्रसाद, बब्लू तिवारी, सुनील गुप्ता समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।