आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 22 जुलाई है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह राहु है. आपका जन्मांक कुम्भ राशि के अन्तर्गत आता है. इस माह का अधिपति ग्रह चन्द्रमा है. आप चन्द्रमा एवं राहु ग्रह के सम्मिलित प्रभाव से युक्त होंगे. आपका जीवन परिवर्तनशील रहेगा.
दृढ़ निश्चय और कठिन परिश्रम से ही सफलता प्राप्त कर सकेंगे. आप स्वतंत्र निर्णय लेने में अपने को असमर्थ-सा महसूस करेंगे. यही कारण है कि आप कोई भी कार्य दूसरों से सलाह लेकर ही करेंगे. आप अपने कार्य में किसी प्रकार का विलम्ब या व्यवधान पसन्द नहीं करेंगे. आप उग्र स्वभाव के होंगे.
आप जरूरत से ज्यादा उतावले होंगे जो कि आपकी उन्नति में बाधक होगा. सहयोगियों से असहयोग ही प्राप्त होगा. आपका दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा. आपका जनसम्पर्क सीमित होगा. बाहरी आडम्बर व दिखावा आप अधिक पसन्द करेंगे. मनोरंजन व मौजमस्ती के निमित्त आप अधिक व्यय करेंगे. प्रतिकूलता की स्थिति में अपने आराध्य देव की पूजा एवं अर्चना नियमित रूप से करें. अपने दैनिक जीवन में स्लेटी एवं नीला रंग का प्रयोग अधिकतम करें.
काले रंग की वस्तुओं का दान शनिवार के दिन करें. शनिवार का उपवास रखें. श्री हनुमान जी की आराधना करें. सुख-समृद्धि के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।