उदित वाणी, चांडिल: आद्रा रेल मंडल की 116वीं मंडलीय रेलवे उपभोक्ता परामर्श समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. बैठक में चांडिल और नीमडीह रेलवे स्टेशनों से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया.
चांडिल और नीमडीह की प्रमुख समस्याएं
डीआरयूसीसी सदस्य दिवाकर सिंह ने रेलवे रैक से होने वाले प्रदूषण नियंत्रण पर सख्त कदम उठाने की मांग की. साथ ही, चांडिल स्टेशन और टिकट काउंटर पर सीसीटीवी निगरानी और अत्याधुनिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगाने पर जोर दिया. चांडिल स्टेशन के फाटक संख्या JC 51 और JC 55 पर अंडरपास के निर्माण की आवश्यकता पर चर्चा हुई. नीमडीह और चांडिल स्टेशनों के प्लेटफार्म 3 और 4 के मरम्मत कार्य और स्वच्छता सुनिश्चित करने की मांग भी प्रमुख रही. इसके अलावा, स्टेशन परिसर में एटीएम और एटीभीएम मशीनों की उपलब्धता की आवश्यकता को रेखांकित किया गया.
अधिकारियों की उपस्थिति
इस बैठक में आद्रा रेल मंडल के एडीआरएम खगेंद्र नाथ घोष, सीनियर डीसीएम एवं डीआरयूसीसी के सेक्रेटरी विकास कुमार, टुंडी के विधायक एवं डीआरयूसीसी सदस्य मथुरा प्रसाद महतो के साथ अन्य सदस्य और अधिकारी उपस्थित रहे.
भविष्य की दिशा
इस बैठक ने क्षेत्रीय स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा में सुधार और रेलवे संचालन को अधिक प्रभावी बनाने के प्रयासों को नई गति दी. यात्रियों की सुरक्षा, स्वच्छता और आधुनिक सुविधाओं को लेकर प्रशासन ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।