उदित वाणी, रांची : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड सरकार के मंत्री हफीजूल हान के शरीयत को संविधान से ऊपर बताने वाले बयान की कड़ी भर्त्सना की. उन्होंने कहा कि एक ओर उन्होंने संविधान की शपथ लेकर मंत्री पद की शपथ लिया है. दूसरी ओर शरीयत को संविधान से बड़ा बता रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण, शर्मनाक और अपमानजनक है. यही इनका असली चेहरा है. दास ने कहा कि आज पूरा देश संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर की जयंती मना रहा है.
ऐसे समय में इस तरह का बयान देना न केवल बाबा साहब का अपमान है. बल्कि देश के संविधान का अपमान है और संवैधानिक पद का भी अपमान है. ऐसे मंत्री को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए. ऐसे बयान देने वाले मंत्री को भी यह पद छोड़कर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड आदि किसी संस्था में कोई पद ले लेना चाहिए. रघुवर दास ने सवाल उठाते हुए कहा कि शरीयत की वकालत करने वाले मंत्री क्या सजा के मामलों में भी शरीयत कानून लागू करने के पक्ष में हैं. जिसमें अपराध करने पर कोड़े मारने का प्रावधान है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।