नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन ‘सिंदूर’ ने पाकिस्तान को गहरे झटके में डाल दिया है. भारतीय सेना की इस निर्णायक कार्रवाई से पाकिस्तान के भीतर दहशत का माहौल है.पाकिस्तानी नागरिकों के साथ-साथ वहां की राजनीति और सेना के भीतर भी असमंजस और भय की स्थिति देखने को मिल रही है. लोग अब सार्वजनिक रूप से दुआओं और प्रार्थनाओं का सहारा ले रहे हैं.
संसद में भावुक हुआ पूर्व मेजर: “अल्लाह हमारी हिफाजत करे”
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में बुधवार को एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने पूरे देश की मानसिक स्थिति को उजागर कर दिया.नेशनल असेंबली के सदस्य और सेना के पूर्व मेजर ताहिर इकबाल चर्चा के दौरान भावुक हो उठे. उन्होंने आंखों में आंसू भरकर कहा, “हम अपनी कौम से कहते हैं कि सब मिलकर चलो और अपने रब से दुआ करो कि वह हमारी हिफाजत करे, इस मुल्क की रक्षा करे.”
“हम गुनहगार हैं, माफ कर दो हमें”
पूर्व मेजर ताहिर इकबाल ने संसद में कहा कि पाकिस्तान को अल्लाह ने बनाया है और अब वही इसकी रक्षा करेगा. उन्होंने सिर झुकाकर कहा, “अल्लाह, तू हमें माफ कर दे. हम तेरे बड़े गुनहगार हैं. माफी मांगते हैं. तेरी रहमत के बिना हम कुछ नहीं.” उन्होंने उम्मीद जताई कि अल्लाह की रहमत ही पाकिस्तान को इस संकट से उबार सकेगी.
ऑपरेशन ‘सिंदूर’ में तबाह हुए आतंकी ठिकाने
गौरतलब है कि भारत ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में सक्रिय नौ प्रमुख आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया है.सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई में करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है.
पाकिस्तानी जवाबी कार्रवाई नाकाम, भारतीय सेना सतर्क
भारत की सैन्य कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने सीमा पर गोलाबारी की. इसमें कुछ भारतीय जवानों के घायल होने की सूचना है.इसके अलावा बुधवार की रात पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने सतर्कता और जवाबी कार्रवाई के तहत हर हमले को विफल कर दिया.पाकिस्तानी सेना की रणनीति पूरी तरह असफल रही और उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।