उदित वाणी, चांडिल: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने सदस्यता अभियान को लेकर अपनी रणनीति तेज कर दी है. बुधवार को कुकड़ू पंचायत भवन और ईचागढ़ के टीकर में विधायक सविता महतो की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान झामुमो जिला संयोजक मंडली ने कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और अभियान को प्रभावी बनाने पर जोर दिया.
गांव-गांव पहुंचेगा हेमंत सरकार का संदेश
बैठक में विधायक सविता महतो ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर हेमंत सोरेन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार करें और अधिक से अधिक लोगों को झामुमो से जोड़ें. उन्होंने केंद्रीय समिति के निर्देशों का पालन करते हुए अभियान को सफल बनाने पर बल दिया.
सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह
बैठक में झामुमो जिला संयोजक प्रमुख डॉ. शुभेंदु महतो, चारूचांद किस्कू, सुधीर महतो, काबलु महतो सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने अभियान को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।