उदित वाणी, आदित्यपुर: दिन्दली बस्ती के शिव मंदिर परिसर में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का सदस्यता अभियान आयोजित किया गया. बड़ी संख्या में पुरुषों और महिलाओं ने पार्टी की सदस्यता ली.
नेताओं की उपस्थिति और संबोधन
इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, जिला संयोजक प्रमुख डॉ. शुभेंदु महतो, बीरेंद्र प्रधान, लालबाबू सरदार सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
संगठन विस्तार पर जोर
आयोजन में लालटू महतो, राजेश लाहा, सोनामनी लोहार, सुशीला तांती और केदार महतो सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई. पार्टी नेताओं ने कहा कि यह अभियान संगठन को मजबूती देने और जनसमर्थन बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।