उदित वाणी, रांची: परिवहन मंत्री दीपक बिरूवा ने सदन में आश्वासन दिया कि परिवहन क्षेत्र में कार्यरत असंगठित कामगारों के लिए दुर्घटना बीमा समेत अन्य कल्याणकारी योजनाएं लागू करने पर बिहार में लागू योजनाओं का अध्ययन कर छह माह में उचित कार्रवाई किया जायेगा. विधानसभा में विधायक अरूप चटर्जी ने इस संबंध में ध्यानाकर्षएा प्रस्ताव के जरिये बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी परिवहन क्षेत्र में कार्यरत असंगठित कामगारों के लिए दुर्घटना बीमा समेत अन्य कल्याणकारी योजनाएं लागू करने की मांग की. उन्होंने झारखंड परिवहन कल्याण बोर्ड के गठन की मांग भी मांग की. जिसके जबाब में मंत्री दीपक बिरूवा ने उक्त आश्वासन दिया.
बिजली घरों से उत्पन्न फ्लाई ऐश से काफी प्रदूषण फैलने का मामला सरयू राय ने उठाया
इधर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने अल्पसूचित प्रश्न के जरिये झारखण्ड के बिजली घरों से उत्पन्न फ्लाई ऐश से काफी प्रदूषण फैलने का मामला उठाया और कहा कि इसके बावजूद राज्य सरकार ने फ्लाई ऐश के निकासी एवं प्रबंधन के लिए नियमावली गठित नहीं किया है. उन्होंने कहा कि बोकारो पावर सप्लाई कम्पनी लिमिटेड फ्लाई ऐश निकासी के लिए केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा है. उसके सभी छह फलाई ऐश-पौण्ड भर गया है और ऐश-पौण्ड का पानी बोकारो स्टील लिमिटेड के स्लज पौन्ड और कूलिंग पौन्ड होकर गरगा नदी से दामोदर नदी में गिर कर जल प्रदूषण फैला रहा है.
झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा भी नियमों के उल्लंघन के लिए बीपीएससीएल के विरूद्ध किसी तरह की कार्रवाई नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मामले में सदन की एक कमिटी गठित किया जाय और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाय. इसपर प्रभारी मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने उत्तर देते हुए कहा कि मामले की जांच के लिए विभागीय स्तर पर एक तीन सदस्यीय कमिटी गठित किया गया है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद यथोचित कार्रवाई की जायेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।