उदित वाणी, रांची: झारखंड प्रदेश मारवाड़ी युवा मोर्चा [जेपीएमवाईएम] द्वारा समाज सेवा की दिशा में बहुआयामी सेवा में जुटा है. हाल के दिनों में नवनिर्वाचित प्रदेश मारवाड़ी युवा मोर्चा के अध्यक्ष विशाल पाड़िया बेहद उर्जावान हैं और समाजसेवा की दिशा में उनकी खास अभिरूचि है. उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर उनका लक्ष्य ब्लड डोनेशन, कैंसर डिटेक्शन, वृक्षारोपण, कन्या भ्रूण संरक्षण इत्यादि दिशा में कैंप आयोजित करने की है. उन्होंने बताया कि यद्यपि युवा मोर्चा द्वारा उक्त कार्य पहले से किया जाता रहा है.
परंतु अब उन कार्यों को और अधिक विस्तार दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि युवा मोर्चा द्वारा सिर्फ रांची में इस साल कैंप आयोजित करके 500-600 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया गया है. जबकि झारखंड में मारवाड़ी युवा मोर्चा के 82 शाखायें व 4800 सदस्य हैं. शाखायें सभी शहरों और जिलों में हैं. विशाल पेशे से बिजनेसमैन हैं और वे फूड प्रोडक्ट एफएमसीजी के डिस्ट्रीब्यूटर हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।