डीजीपी बेशर्म हैं, कहते हैं कि जेल से बडे लोगों पर हमले की प्लानिंग हो रही है-सीपी सिंह
उदित वाणी, रांची: राज्य में विधि-व्यवस्था के मुद्ये पर सोमवार को सदन गरमाया. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधि-व्यवस्था का मामला उठाते हुए सदन में इस पर चर्चा की मांग की. इसके बाद भाजपा विधायकों ने स्पीकर के आसन के समक्ष पहुंचकर नारेबाजी किया और प्रश्नकाल बाधित किया. इस बीच स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने बातें रख दी है और सरकार ने संज्ञान में लिया है. इसके साथ ही स्पीकर ने बार-बार भाजपा सदस्यों से अपनी-अपनी सीट पर जाने का आग्रह किया. परंतु भाजपा विधायक नहीं माने और आसन के समक्ष प्रदर्शन जारी रखा. जिससे स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे के लिए स्थगित कर दी. वहीं इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष मरांडी ने एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या का मामला उठाते हुए कहा कि राज्य में लगातार हत्याएं हो रही हैं. चान्हो के आश्रम में साधुओं की हत्या की गई.
रांची में कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा को गोली मारी गई. राज्य में कानून व्यवस्था की इतनी बदतर स्थिति कभी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग कहते हैं कि हेमंत है तो हिम्मत है. लेकिन अब लग रहा है कि हेमंत है तो अपराधी हैं. उन्होंने स्पीकर से कहा कि वर्तमान में राज्य में सबसे ज्वलंत मुद्दा विधि व्यवस्था की है. कोयलांचल के लोग परेशान हें. इसलिए सदन में सारा काम छोड़कर इस पर चर्चा कराने की जरूरत है. इधर दोपहर 12 बजे दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो भाजपा विधायक सीपी सिंह ने एक बार फिर से विधि-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि डीजीपी बेशर्म हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में लोगों का जीना दुभर हो गया है. लेकिन डीजीपी कहते हैं कि जेल से बडे लोगों पर हमले की प्लानिंग हो रही है. ऐसा है तो पुलिस क्यों नहीं अपराधियों को रिमांड पर लेती है. लेकिन स्पीकर ने कहा कि इस बिषय पर शून्यकाल के बाद बात की जायेगी और सीपी सिंह शांत हो गए. उसके बाद सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से संचाालित की गई.
वर्चुअल नंबर क्रिएट कर अपराधी जेल से चला रहे हैं अपना गैंग-डीजीपी
इधर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि जेल में बंद अपराधी जेल से ही अपना गैंग चला रहे हैं. उन्होंने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विकास तिवारी, अमन श्रीवास्तव और अमन साव तीनों अपराधी जेल से अपना गैंग चला रहे हैं. तीनों अपराधी तकनीक का इस्तेमाल कर वर्चुअल नंबर क्रिएट करते हैं. परंतु अब हमने एटीएस एसपी को निर्देश दिया है कि बीएनएस की धारा 111 के तहत काम करें. यह धारा संगठित अपराधियों के खिलाफ पुलिस को काम करने का पावर देती है. उन्होंने कहा कि इस धारा के तहत अमन साव गिरोह के 30 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी होगी. डीजीपी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि झारखंड में जितने क्राइम हो रहे हैं. वह जेल के अंदर से प्लान किया जा रहा है. कुछ अपराधियों का जेल ट्रांसफर भी हमने कराया है. जेलों में छापेमारी भी की जा रही है. साथ ही उप्होंने भरोसा दिया कि जल्द ही सारे काम बंद हो जायेंगे.
होली में अवैध व नकली शराब के विरुद्ध उत्पाद विभाग सख्त
इधर होली में अवैध व नकली शराब के विरुद्ध उत्पाद विभाग व झारखंड पुलिस ने मिलकर अभियान चलाने का फैसला लिया है. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर सख्ती बरती जा रही है और छापामारी अभियान तेज की गई है. मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों से सटी सीमा पर चौकसी बढ़ाने व छापामारी में स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लेने का निर्देश दिया है. ताकि राज्य में जहरीली शराब की आपूर्ति न हो पाए. इसके लिए क्यूआर आधारित निगरानी ट्रैक एंड ट्रेस को भी अनिवार्य किया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।