उदित वाणी, चांडिल : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चांडिल प्रखंड के खुंचीडीह में मंगलवार को मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत एक बहुप्रतीक्षित पुल निर्माण कार्य की शुरुआत की गई. यह पुल कटिया और खुंचीडीह को जोड़ेगा और इसका निर्माण कार्य लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.
विधायक ने किया विधिवत शिलान्यास
शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक सविता महतो ने नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर विधिवत रूप से निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि यह पुल चांडिल प्रखंडवासियों की वर्षों पुरानी मांग का परिणाम है, जिससे अब लोगों को सीधे प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने में आसानी होगी.
क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम
विधायक ने कहा कि यह सेतु न केवल भौगोलिक दूरी को कम करेगा, बल्कि सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को भी गति देगा. इससे स्कूली बच्चों, मरीजों और किसानों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी.
स्थानीय नेताओं की मौजूदगी
इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने इस परियोजना के लिए सरकार और विधायक का आभार जताया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।