उदित वाणी, रांची : प्रदेश भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनकी टीम की स्वीडन और स्पेन यात्रा को व्यक्तिगत पर्यटन के लिहाज से बेहद सफल और राज्य में निवेश के लिहाज से पूर्णत असफल यात्रा बताया. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रेसवार्ता कर कहा कि राज्य सरकार ने 11 सदस्यीय दल की यात्रा के लिए लगभग 4.30 करोड रुपए की स्वीकृति दे कर जिम्मा एक बाहरी निजी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को दी. जबकि रांची के एक प्रतिष्ठित टूरिस्ट ऑपरेटर द्वारा रांची से स्वीडन और स्पेन की यात्रा का खर्च प्रति व्यक्ति दो लाख 75 हजार रूपये मात्र बताया जा रहा है.
अगर मुख्यमंत्री के लिए घूमना ही मकसद था तो इस टूर ऑपरेटर का सहारा ले सकते थे. राज्य के पैसे की भी बचत हो जाती. मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि इस कंपनी को इवेंट मैनेजमेंट और सारे प्रोग्राम को मैनेज करने के लिए और कितने करोड रुपए का भुगतान होगा. वहीं उन्होंने कहा कि इस पूरी यात्रा में करोड़ों रुपए फूंके गए लेकिन झारखंड में निवेश का कोई लिखित समझौते की सूचना नहीं आई. सरकार इस यात्रा व यात्रा पर किये गये खर्च पर श्वेतपत्र जारी करे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।