उदित वाणी, रांची : राज्य सरकार की उच्चस्तरीय टीम के साथ 19 अप्रैल को स्पेन व स्वीडन की यात्रा पर जाने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की काफी व्यस्त कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. मुख्यमंत्री जहां 14 व 15 अप्रैल को अपनी पार्टी झामुमो के 13वें केन्द्रीय महाधिवेशन को लेकर व्यस्त रहेंगे. वहीं मुख्यमंत्री ने 16 अप्रैल को ट्राइबल एडवाइजरी कौंसिल की बैठक बुलाया है. इसके अलावा बताया गया है कि 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री सोरेन विभागीय सचिवों के साथ वित्तीय बर्ष 2024-25 की उपलब्धियों और 2025-26 की कार्ययोजनाओं को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे.
इस बीच 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री सोरेन द्वारा राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक भी आहूत कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक इन व्यस्तताओं के बीच मुख्यमंत्री राज्य में बड़े प्रशासनिक फेरबदल भी कर सकते हैं. सत्ता के गलियारों में चल रही चर्चा के अनुसार मुख्यमंत्री कुछ विभागों के सचिव और कुछ जिलों के उपायुक्तों का तबादला कर सकते हैं. इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झामुमो के केन्द्रीय महाधिवेशन के बाद पिछड़ा वर्ग के लिए राज्य आयोग के अध्यक्ष पद पर भी नियुक्ति कर सकते हैं. गौरतलब है कि आयोग के अध्यक्ष व पूरे सदस्य नहीं होने की वजह से ट्रिपल टेस्ट के बाद की तकनीकी प्रक्रियाओं को पूरी नहीं किया जा सकता है.
फिलवक्त रांची जिले के नगर निकायों को छोड़कर अन्य जिलों के निकायों की रिपोर्ट आयोग को प्राप्त हो चुका है और बताया गया कि मंगलवार तक रांची जिला द्वारा भी ट्रिपल टेस्ट की रिपोर्ट आयोग को सौंपा जा सकता है. परंतु पिछड़ा वर्ग के लिए राज्य आयोग के अध्यक्ष नहीं होने पर आयोग ओबीसी के ट्रिपल टेस्ट की रिपोर्ट को राज्य सरकार को नहीं भेज पायेगी. रिपोर्ट आयोग के अध्यक्ष के हस्ताक्षर से ही भेजा जाना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।