उदित वाणी, रांची : झामुमो के केन्द्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद हेमंत सोरेन ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बर्ष 2029 में होनेवाले चुनाव को भी जीतने का लक्ष्य दिया. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी में महिलाओं को भी जिला अध्यक्ष का पद देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जिला इकाईयां महिला की सूची भेजे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी पार्टी में महिलाओं को महत्वपूर्ण भूमिका दी जायेगी. झामुमो में पंचायत, प्रखंड, जिला समितियों में महिलाओं को भी कमान दी जायेगी. वहीं हेमत सोरेन ने कहा कि हमारे बुजुर्गों की पीढ़ी ने अलग राज्य के लिए संघर्ष किया. राज्य के अलग-अलग कोने में खून-पसीना बहाया. झामुमो से जुड़े रहे. पार्टी कार्यकर्ता किसी आंदोलनकारी की मृत्यु होने पर इसकी सूचना जरूर दें, पार्टी की तरफ से उनके परिवार को एक लाख रुपये की सहायता प्रदान की जायेगी.
उन्होंने कहा कि झामुमो एक पार्टी नहीं, बल्कि जन-जन की सोच और विचार है. झामुमो का पूरे देश में विस्तार करेंगे. यह तब होगा, जब एक-एक कार्यकर्ता और उनका पूरा परिवार पूरी ईमानदारी व लगन के साथ पार्टी के प्रति समर्पित होंगे. हर वर्ग के विकास के लिए नई ऊर्जा के साथ पार्टी काम करेगी. सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए झामुमो कार्यकर्ताओं को पूरी ईमानदारी से काम करना होगा. हेमंत सोरेन ने दिशोम गुरु के योगदान की याद दिलाते हुए कहा कि वे किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने झामुमो को पार्टी नहीं, बल्कि एक परिवार की तरह चलाया. मंच से जब गुरुजी दहाड़ते थे तो अच्छे-अच्छों की पैंट गीली हो जाती थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।