उदित वाणी, रांची : मेगा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स स्थित हरवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में 14-15 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयेजित होनेवाले सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के 13वें केन्द्रीय महाधिवेशन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशानिर्देश दिए. ताकि कार्यक्रम का संचालन सुचारू और भव्य रूप से हो सके. ज्ञात हो कि झामुमो के दो दिवसीय केन्द्रीय महाधिवेशन के दौरान झारखंड के अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडु व दिल्ली के 4000 पार्टी के प्रतिनिधि भाग लेंगे.
इस दौरान पार्टी के संविधान में अहम संशोधन भी किया जायेगा और राज्य एवं राष्ट्रव्यापी राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किया जायेगा. इसके साथ ही संगठन का नये सिरे गठन भी होगा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रभाव पूरे राज्य में अप्रत्याशित रूप से बढ़ा है. कभी कुछ इलाकों तक ही सिमटकर रहने वाली पार्टी आज झारखंड की सबसे पार्टी हो गई है. मुख्यमंत्री सोरेन ने जब से पार्टी की बागडोर अपने हाथ में लिया है, तब से पार्टी ने न सिर्फ संसदीय क्षेत्र में प्रदर्शन को सुधारा है, बल्कि उन इलाकों में भी वर्चस्व स्थापित किया है. जहां दूर-दूर तक झामुमो को कोई प्रभाव नहीं था. झारखंड गठन के बाद से भाजपा इस राज्य की सबसे बड़ी पार्टी थी. परंतु आज झामुमो भाजपा को पछाड़ कर सबसे पार्टी बन गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।