उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन एवं उच्चस्तरीय टीम के साथ 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक स्पेन व स्वीडन के दौरे पर जायेंगे. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार की उच्चस्तरीय टीम द्वारा दोनों देशों में झारखंड में औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने का प्रयास किया जायेगा.
राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के स्पेन एवं स्वीडन यात्रा तथा इससे संबंधित व्यय की स्वीकृति दी गई. जानकारी के मुताबिक उच्चस्तरीय टीम में मुख्यमंत्री की पत्नी विधायक कल्पना सोरेन के अलावा कुल आठ लोगों को शामिल किया गया है. जिनमें नगर विकास एवं आवास तथा पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू तथा मुख्यसचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्यसचिव अविनाश कुमार, उद्योग सचिव अरवा राजकमल, उद्योग निदेशक सुशांत गौरव समेत अन्य शामिल हैं.
बताया गया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विदेश दौरे पर जानेवाली टीम के विदेश दौरे को विदेश मंत्रालय से पॉलिटिकल क्लियरेंस भी मिल गई है. मुख्यमंत्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वर्तमान वित्तीय बर्ष के दौरान हेमंत सरकार राज्य में 20 से 22 हजार करोड़ रुपए तक पूंजी निवेश कराने के लिए प्रयासरत है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।