उदित वाणी, चांडिल: झारखंड दिशोम सरहूल (बाहा) चांडिल गोलचक्कर समिति का पुनर्गठन शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान किया गया. बैठक की अध्यक्षता संयोजक गुरुचरण किस्कू ने की. इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष दिशोम सरहूल (बाहा) उत्सव 1 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा.
समिति का पुनर्गठन: कौन संभालेगा कौन-सा पद?
बैठक में पूर्व की समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया. सर्वसम्मति से गुरुचरण किस्कू को फिर से संयोजक चुना गया. अन्य पदाधिकारियों की घोषणा इस प्रकार की गई:
अध्यक्ष: दिलिप किस्कू
सह संयोजक: चारुचांद किस्कू
मांझी बाबा: तारांचंद टुडू
उपाध्यक्ष: गुरुपद हांसदा
सचिव: सुगी हांसदा
सह सचिव: मोतीलाल सोरेन
कोषाध्यक्ष: बैधनाथ टुडू
प्रेस प्रवक्ता: सुदामा हेम्ब्रम
बैठक में शामिल गणमान्य
इस अवसर पर समिति के कई सदस्य और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. इनमें अरुण टुडू, सोनाराम मार्डी, मनीष टुडू, कासिम किस्कू, शत्रुघ्न मुर्मु, दारायबुरू हांसदा, गुरुपद मार्डी, सोमाय टुडू, सिमल बेसरा, सुमित टुडू, दिनेश मुर्मु, तुम्बा मांझी, कालू टुडू और धनीराम हेम्ब्रम प्रमुख रूप से शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।