उदित वाणी, जमशेदपुर: भाजपा जमशेदपुर महानगर अंतर्गत जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में शनिवार को भाजपा का विस स्तरीय सक्रिय सदस्यता सम्मेलन आयोजित हुआ. कार्यक्रम का आयोजन टेल्को न्यू मार्केट स्थित गुरुद्वारा परिसर में महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में किया गया. सम्मेलन में पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने और राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर करने पर जोर दिया गया.
वरिष्ठ नेताओं की सहभागिता
सम्मेलन में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक पूर्णिमा साहू, प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले समेत अनेक वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया. मंच संचालन जिला महामंत्री संजीव सिंह और धन्यवाद ज्ञापन पप्पू सिंह ने किया.
950 से अधिक सक्रिय सदस्य बनाए गए
पूरे महानगर में अब तक भाजपा ने 950 से अधिक सक्रिय सदस्य बनाए गए हैं, जिनमें पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से लगभग 400 सदस्य शामिल हैं. प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले के योगदान से झारखंड में सर्वाधिक 2,000 से अधिक प्राथमिक सदस्य बनाए गए. इसके लिए उन्हें मंच से विशेष रूप से सम्मानित किया गया.
अमर बाउरी का संबोधन: भाजपा की विचारधारा और केंद्र की योजनाएं
मुख्य वक्ता अमर बाउरी ने भाजपा की विचार यात्रा, संगठनात्मक विस्तार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से रखा. उन्होंने डिजिटल इंडिया, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत अभियान समेत कई योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे भाजपा ने राष्ट्र को नई दिशा दी. साथ ही राज्य सरकार की विफलताओं पर भी कड़ा प्रहार किया.
विद्युत महतो का संदेश: गर्व और परिवर्तन की भावना
सांसद विद्युत महतो ने कहा कि 2014 के बाद देश ने बदलाव की नई कहानी लिखी है. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को दिशा, विश्वास और विकास का मार्ग दिखाया. भाजपा आज देश की सबसे विश्वसनीय पार्टी बन चुकी है.
पूर्णिमा साहू का वक्तव्य: राजनीति का नया विमर्श
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय राजनीति की परिभाषा बदली है. अब राजनीति वंशवाद नहीं, विकासवाद पर आधारित है. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों को उठाने की प्रतिबद्धता भी दोहराई.
विचारधारा से कोई समझौता नहीं : काले
प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. उन्होंने विधायक पूर्णिमा साहू के कार्यों की सराहना की और कहा कि पूर्वी विधानसभा भाजपा का गढ़ बना रहेगा.
सम्मेलन में उपस्थित
इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिथिलेश सिंह यादव, कुलवंत सिंह बंटी, कल्याणी शरण, रेणु शर्मा, प्रेम झा, बिनोद सिंह, ज्ञान प्रकाश, अमित सिंह, कौस्तव रॉय, संजीत चौरसिया, हलधर नारायण साह, खेमलाल चौधरी, पवन अग्रवाल, अप्पा राव, कमलेश सिंह, मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, पप्पू उपाध्याय, बबलू गोप, सूरज सिंह, युवराज सिंह, जीवन साहू, पप्पू मिश्रा, दीपक झा, श्रीराम प्रसाद, बोलटू सरकार, हेमंत सिंह, नारायण पोद्दार, अशोक सामंत, कुमार अभिषेक, रॉकी सिंह, शैलेश गुप्ता, महेंद्र प्रसाद, सतीश मुखी, अनूप सिंह, संजना साहू, सुधा यादव, रूपा देवी, ममता भूमिज, प्रमोद मिश्रा, अजीत कालिंदी, लक्ष्मण बेहरा, राकेश गिरी, शैलेंद्र प्रसाद समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।