उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए दो अहम मांगें रखी हैं. उन्होंने सीएसआर के तहत लगे ट्रैफिक सिग्नल लाइट की टाइमिंग में बदलाव और आदित्यपुर-2 के मार्ग संख्या-04 से मार्ग संख्या-28 तक रंबल स्ट्रिप बनाने की जरूरत पर जोर दिया.
उपायुक्त से मुलाकात, निरीक्षण के निर्देश
पुरेंद्र नारायण सिंह ने हाल ही में जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात कर अपनी मांगें प्रस्तुत की. इस पर उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्थल निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार रंबल स्ट्रिप बनाने के निर्देश दिए हैं.
सड़क सुरक्षा के लिए रंबल स्ट्रिप जरूरी
श्री सिंह ने बताया कि हाल ही में आदित्यपुर-2 के इन सड़कों पर रोड रेस्टोरेशन और बिटुमिन कार्पेटिंग का कार्य हुआ है. इससे वाहनों की गति तेज हो गई है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है. आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इन सड़कों पर रंबल स्ट्रिप बनाना आवश्यक हो गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।