उदित वाणी, नई दिल्ली: भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह को राष्ट्रीय महत्व का आयोजन बनाने के उद्देश्य से 26 जनवरी 2025 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में लगभग 10,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. इन अतिथियों में विभिन्न क्षेत्रों से चुने गए स्वर्णिम भारत के निर्माता शामिल होंगे, जिन्होंने सरकारी योजनाओं का सर्वोत्तम उपयोग कर अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.
सरपंचों और पंचायतों की विशेष भागीदारी
गणतंत्र दिवस परेड में उन सरपंचों को आमंत्रित किया गया है जिनके गांवों ने सरकारी योजनाओं में विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं. इसके तहत प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित पंचायतों को यह सम्मान मिला है. जो पंचायतें कम से कम छह प्रमुख योजनाओं के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल रही हैं, उन्हें विशेष अतिथि के रूप में चुना गया है.
स्वयं सहायता समूह और सामाजिक कार्यकर्ता
स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्यों को भी इस आयोजन में आमंत्रित किया गया है. ये सदस्य आय और रोजगार सृजन, पर्यावरण संरक्षण, जल स्वच्छता, पोषण और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में अद्वितीय कार्य कर रहे हैं. प्राथमिकता उन सदस्यों को दी गई है जिन्होंने पहले कभी दिल्ली का दौरा नहीं किया है.
विशेष मिशन और योजनाओं के प्रतिभागी
पीएम-जनमन मिशन, वन धन विकास योजना और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम से जुड़े आदिवासी कारीगरों, आशा कार्यकर्ताओं और मायभारत स्वयंसेवकों को भी इस अवसर पर आमंत्रित किया गया है. आपदा राहत कार्यकर्ताओं, जल योद्धाओं, वन्यजीव संरक्षण स्वयंसेवकों और पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने वाले किसानों को पहली बार परेड का गवाह बनने का मौका मिलेगा.
खेल और नवाचार में योगदानकर्ताओं का सम्मान
पैरा-ओलंपिक दल, शतरंज ओलंपियाड पदक विजेताओं, ब्रिज वर्ल्ड गेम्स के रजत पदक विजेताओं और स्नूकर वर्ल्ड चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेताओं को भी इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. साथ ही, नवाचार और उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए पेटेंट धारकों और स्टार्ट-अप संस्थापकों को भी आमंत्रित किया गया है.
स्कूली बच्चों की भागीदारी
अखिल भारतीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता और वीर गाथा प्रतियोगिता के विजेता स्कूली बच्चों को भी गणतंत्र दिवस पर विशेष अतिथि के रूप में शामिल किया गया है. इन बच्चों का चयन उनकी देशभक्ति और सांस्कृतिक योगदान के आधार पर किया गया है.
दिल्ली भ्रमण और अन्य गतिविधियां
गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के अलावा, विशेष अतिथि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, प्रधानमंत्री संग्रहालय और दिल्ली के अन्य प्रमुख स्थानों का दौरा करेंगे. इन्हें संबंधित मंत्रियों के साथ बातचीत करने का भी अवसर मिलेगा, जिससे वे सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की बेहतर समझ प्राप्त कर सकें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।