उदित वाणी, नई दिल्ली: भारत में 5.5G टेक्नोलॉजी की शुरुआत हो चुकी है, और इसे रिलायंस जियो के नेटवर्क पर वनप्लस 13 सीरीज के नए स्मार्टफोन के जरिए लॉन्च किया गया है. वनप्लस का दावा है कि उनका यह डिवाइस भारत में 5.5G या Jio 5GA को सपोर्ट करने वाला पहला स्मार्टफोन है. यह डिवाइस विशेष रूप से जियो की एडवांस नेटवर्क टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर विकसित किया गया है.
5.5G: 5G से कितना अलग?
5.5G टेक्नोलॉजी, 5G का एडवांस वर्जन है. यह बेहतर इंटरनेट स्पीड, कम लेटेंसी और मजबूत नेटवर्क स्थिरता प्रदान करती है. इसके साथ इंटीग्रेटेड इंटेलिजेंस फीचर्स भी शामिल किए गए हैं, जो नेटवर्क के प्रदर्शन को नई ऊंचाई पर ले जाते हैं.
जियो ने इस टेक्नोलॉजी को रिलीज 18 वर्जन के तहत पेश किया है. यह पहले के वर्जन (15, 16 और 17) की तुलना में अधिक उन्नत है. भविष्य में, इसे रिलीज 21 तक विकसित किया जाएगा, जिसके 2028 तक पूर्ण रूप से लागू होने की उम्मीद है.
स्पीड और प्रदर्शन में सुधार
जियो की 5.5G सेवा के तहत इंटरनेट स्पीड का डेमो भी दिखाया गया है. एक डेमो वीडियो में, जियो नेटवर्क पर डाउनलिंक स्पीड 277.78 Mbps दर्ज की गई, जबकि नॉन-कंपोनेंट कैरियर (Non-3CC) में यह 1014.96 Mbps तक पहुंच गई. जियो की वेबसाइट के अनुसार, 5.5G यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड पर इंटरनेट का अनुभव मिलेगा.
5G और 5.5G में मुख्य अंतर
- स्पीड: 5.5G में 5G से तेज इंटरनेट स्पीड मिलती है.
- नेटवर्क स्थिरता: 5.5G में नेटवर्क अधिक स्थिर और मजबूत है.
- लेटेंसी: 5.5G में लेटेंसी कम है, जिससे तेज और निर्बाध कनेक्टिविटी मिलती है.
- मल्टी-कैरियर एग्रीगेशन: 5.5G मल्टी-कैरियर एग्रीगेशन को सक्षम बनाता है, जिससे नेटवर्क पर कई सेवाएं बिना किसी रुकावट के चलती हैं.
एयरटेल बनाम जियो: SA और NSA 5G
जियो ने 2022 में अपनी True 5G सेवा लॉन्च की थी, जो स्टैंडअलोन (SA) 5G पर आधारित है. SA 5G पूरी तरह से नए इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करती है और स्पीड में अधिक प्रभावी है. इसके विपरीत, एयरटेल ने नॉन-स्टैंडअलोन (NSA) 5G लॉन्च किया, जो मौजूदा 4G इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित है. हालांकि, एयरटेल अब SA 5G और 5.5G जैसी एडवांस सेवाओं की शुरुआत करने की योजना बना रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।