उदित वाणी, चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत बासाहातु गांव निवासी 32 वर्षीय ग्रामीण मुंडा मंजीत हाईबुरू की रविवार रात गला रेतकर हत्या कर दी गई. सोमवार सुबह उनका रक्तरंजित शव बासा गम्हरिया गांव के समीप सड़क किनारे पाया गया.
रविवार शाम से लापता था मंजीत
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंजीत हाईबुरू रविवार की शाम दोपाई बाजार गए थे. लेकिन रात भर घर नहीं लौटे. सुबह जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे उनका शव देखा तो तुरंत पान्ड्रासाली ओपी को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम
सूचना मिलते ही पान्ड्रासाली ओपी प्रभारी मृणाल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर चाईबासा सदर अस्पताल भेजा गया. ओपी प्रभारी ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है.
क्षेत्र में शोक और आक्रोश
हत्या की खबर फैलते ही बासाहातु और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल है. पश्चिमी सिंहभूम जिला के मानकी मुंडा संघ ने इस निर्मम हत्या की घोर निंदा करते हुए शीघ्र न्याय की मांग की है.
जल्द गिरफ्तारी का भरोसा
पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. घटनास्थल से कई अहम सुराग भी मिले हैं. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।