उदित वाणी, चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा वन क्षेत्र में शुक्रवार को एक खेत में हथिनी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वनाधिकारी आदित्य कुमार ने बताया कि उन्हें गुरुवार रात हथिनी की मौत की सूचना मिली थी, लेकिन रात होने के कारण उनकी टीम पट्टाजैंत गांव में घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी.
हथिनी की मौत का कारण
अधिकारी के अनुसार, हथिनी अपने झुंड से बिछड़कर भटकते हुए जोतिया जंगल के पास एक गांव में पहुंच गई, जहां उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता लगाने के लिए हथिनी के शरीर के नमूने रांची स्थित प्रयोगशाला में भेजे गए हैं.
चोट और करंट की संभावना
वनाधिकारी ने बताया कि हथिनी के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया है. इसके अलावा, आसपास के इलाके में बिजली के तार नहीं होने के कारण करंट लगने की संभावना से भी इनकार किया जा रहा है. इस संदिग्ध मौत के मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि सही कारणों का पता लगाया जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।