उदित वाणी, झारखंड: रांची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सड़क निर्माण के लिए बने एक गड्ढे से दो युवकों के शव बरामद हुए. शवों के पास एक मोटरसाइकिल और एक हथियार मिलने के बाद मामले ने संदेहास्पद मोड़ ले लिया है. फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि यह एक दुर्घटना थी या फिर सुनियोजित हत्या.
पुलिस को सूचना मिली कि सड़क किनारे निर्माण कार्य के लिए बने गड्ढे में दो युवक बाइक सहित मृत पड़े हैं. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब शवों को बाहर निकाला, तो एक मृतक के पास से एक रिवॉल्वर भी बरामद किया गया. इससे मामला और भी रहस्यमय हो गया है
पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान कर ली है. वे झारखंड के गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र अंतर्गत डरहा गांव के निवासी थे. मृतकों के नाम संदीप साहू और गोपाल साहू बताए गए हैं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस दोनों एंगल—हत्या और दुर्घटना—पर जांच कर रही है. खास बात यह है कि मृतकों के पास से हथियार मिला है, जिससे इस बात की आशंका और गहराई है कि दोनों युवकों की हत्या कर घटना को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई हो.
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आखिर दोनों युवक हथियार लेकर गुमला से रांची क्यों आए थे. उनके आने का उद्देश्य क्या था और किन लोगों से उनकी मुलाकात हुई थी. फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि मामले की सच्चाई बहुत जल्द सामने आ जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।