उदित वाणी, जमशेदपुर: ट्रूनेट मशीन से केवल कोरोना की ही नहीं बल्कि डेंगू, मलेरिया, जापानी बुखार सहित 20 तरह की बीमारियों की जांच की जाएगी.
पूर्वी सिंहभूम जिले में डेंगू, मलेरिया और जापानी बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) को इस संबंध में निर्देश दिया गया है. पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी 9 प्रखंडों के सीएचसी में सैंपल लेकर लोगों की जांच शुरू कर दी गई है.
सभी 9 सीएचसी में कोविड के वक्त ही ट्रूनेट मशीन लगायी गयी थी. इसके अलावा टीबी हॉस्पिटल और एमजीएम हॉस्पिटल में पहले से ही यह मशीन लगी हुई है.
इन बीमारियों की जांच की सुविधा
मलेरिया पीएफ, मलेरिया पीवी पीएफ, एमटीबी, एमटीबी प्लस, एमटीबी रिफ, एनालाइजर एफसी, बेटाकोव, चलमेडिया, चिकनगुनिया, एचथ्रीएन टू, एचवन एनवन, एचआईएवी, एचबीवी, एचसीवी, रेबीज, सेलमोनेला, स्क्रब टी, सार्सकोव टू और ट्रीकोमोन्स.
लैब तकनीशियन को प्रशिक्षण
मच्छर जनित रोगों की जांच के लिए सर्विलांस विभाग के द्वारा सभी पीएचसी, सीएचसी, सरकारी व निजी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी की गई है. साथ ही सीएचसी में लैब तकनीशियनों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. ताकि एमजीएम हॉस्पिटल में कम से कम सैंपल भेजा जाए क्योंकि पहले ही एमजीएम में काफी लोड है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।